हिमाचल प्रदेश के मंडी से संबंध रखने वाले सुखराम परिवार में हुई राजनीति गतिविधियों के बीच कांग्रेस प्रत्याशी आश्रेय शर्मा का प्रचार अभियान जोरों पर है। बेश़क उनके पिता बीजेपी में हैं, लेकिन उनके चुनाव प्रचार के लिए उनकी मां और उनके दादा ने मोर्चा संभाला है। मंगलवार को मंडी में हुए विशाल सम्मेलन में उनकी मां कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची।
अग़र उनके पिता कांग्रेस में होते तो उनकी मां की जगह श़ायद उनके पिता अनिल शर्मा ने मोर्चा संभाला होता। लेकिन राजनीतिक गतिविधियों के बीच फंसे उनके पिता अनिल शर्मा पहले ही अपने बेटे आश्रेय और बीजेपी के लिए प्रचार के लिए मना कर चुके हैं। इसी के मद्देनज़र बीजेपी के बड़े नेता लगातार उनपर दबाव भी बनाए हुए हैं ताकि वे इस्तीफा दे दें, लेकिन अभी तक उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की।
(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
आपको बता दें कि जयराम सरकार में मंत्री अनिल शर्मा के बेटे आश्रेय शर्मा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। कांग्रेस ने बकायदा उन्हें मंडी संसदीय से टिकट भी दिया और इनदिनों वे अपने प्रचार अभियान में जुटे हैं। वहीं, अनिल शर्मा ने अभी तक बीजेपी में ही हैं और अपने पद पर बने हुए हैं।