AICC के सदस्य और प्रदेश महासचिव रघुबीर सिंह बाली नगरोटा बगवां के समलोटी निवासी दिल्ली पुलिस के जवान से मिलने पहुंचे। पुलिस कर्मी सुभाष कुमार ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लेकिन अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब वे घर वापस लौट आए हैं। घर लौटने के बाद युवा नेता रघुबीर सिंह बाली ने उनसे मुलाक़ात की और उनका हाल चाल जाना।
इस दौरान रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि आज कोरोना महामारी से हमें खुद लड़ना है । ये ऐसी बीमारी है जो किसी को भी अपने चपेट में ले सकती है । लेकिन घबराने के बजाए हमे इससे लड़ना है और अपना बचाव करना है। अभी तक इस बीमारी की कोई दवाई नहीं आई है। इसके चलते हमे अपने और अपने परिवार का ख्याल रखना है। जो लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं वे लोग ठीक भी हो रहे हैं। ऐसे में हमें उन लोगों से दूरी नहीं बनानी है बल्कि उनका मनोबल बढ़ाना है।
जवान से मुलाकात के बाद रघुबीर सिंह बाली सुनेढ़ गये । जहां झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के बीच फल वितरित किया । इस दौरान छोटे छोटे बच्चों को चॉकलेट और चिप्स दिये ।
इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह, बलदेव चौधरी, मदन लाल, रविन्द्र सैनी, संजू चांद, अरुण कटोच, प्रधान निर्मल पराशर, अजय बनियारी, त्रिसेन सिहोत्रा , सचिन धीमान, सुनील कुमार और कई युवा और बुजुर्ग नेता कार्यकर्ता मौजूद थे ।