ठियोग में सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा व बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी शुरू हो गयी है। बीजेपी जिला मंडल के अध्यक्ष ने राकेश सिंघा को अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में असफल बताया है। इस पर राकेश सिंघा ने पलटवार किया है बीजेपी की बयानबाजी को बेबुनियाद बताया है।
राकेश सिंघा ने कहा कि बीजेपी जिला मंडल के अध्यक्ष ने अपनी बयानबाजी में कहा कि ठियोग के विधायक अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे। उनका यह आरोप निराधार है। बीजेपी के लोग यह साबित करना चाहते हैं कि वह काम नहीं कर पा रहे हैं। ठियोग में पूर्व के विधायकों के समय की योजनायें भी प्राथमिकता तक ही सीमित रही, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। उनकी डीपीआर तक तैयार नहीं हो पाई।
सिंघा ने कहा कि अब वह योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर डीपीआर तैयार होने के बाद प्राइवेट कंसलटेंट के माध्यम से धरातल पर उतारा जाएगा। बीजेपी केवल दुष्प्रचार कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। पिछले तीन सालों में जो भी कानून सरकार ने बनाये है वह पूरा सार्वजनिक क्षेत्रों को निजी हाथों में दिया जा रहा है। निजी स्कूलों द्वारा वसूली जा रही फीस पर सरकार ने कानून नहीं बनाया क्योंकि स्कूल कॉलेज जो खोले गए है यह सब पैसे बनाने के लिए खोले गए है।
देश -प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सिंघा ने कहा कि इस सरकार के अंदर क्षमता नहीं है कि वर्तमान स्थिति का आंकलन कर सके। कोरोना से मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़ों से कही अधिक है। सरकार को कोरोना हॉस्पिटल को दूसरे हॉस्पिटल से अलग रखना चाहिए। जिससे दूसरे मरीज़ो का भी इलाज किया जा सके। लॉकडाउन जैसे निर्णय की कोई आवश्यकता नहीं है। अर्थवयस्था अब पटरी पर लौट रही है। कोविड की दूसरी लहर में सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता है। सरकार को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार करना चाहिये।