Follow Us:

वाह रे प्रशासन तेरे रंग निराले!, CU के शिलान्यास के लिए काट डाले पेड़

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश में सीयू की स्थापना के लिए गुरुवार को शिलान्यास किया गया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने धर्मशाला और देहरा के लिए सीयू की आधारशिला रख कर गए। ये पहलू तो आपने देखा, लेकिन एक किस्सा इसमें ओर था जहां प्रशासन ने हज़ारों की तादाद में आई पेड़ काटने की अनुमतियों को ठंडे बस्ते में डाले रखा था।

वहीं, धर्मशाला के बड़ाई में प्रशासन ने हरे भरे पेड़ों पर आरी चला डाली। कारण बस इतना था कि यह पेड़ शिलान्यास के स्थल में रखी गई जनसभा के बीच मे आ रहे थे। बस इसी कारण से इन पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी गई। ना अनुमति ना ही कोई कागजी कार्रवाई सीधा पेड़ काट डाले गए। ऐसे में जिला प्रशासन पर सवाल उठते हैं कि वे किस तरह अपने कार्य को निभा रहे है और नेताओं को खुश करने के लिए किस तरह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

याद रहे कि 10 सालों से लटकी पड़ी हिमाचल प्रदेश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी को आज अपना कैंपस मिल ही गया। केंद्रीय मंत्री ने इसका शिलान्यास देहरा औऱ धर्मशाला से किया। लेकिन इसी बीच ये वाक्या भी देखने को मिला।