नई सरकार बने 2 माह का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक भी कई मंत्रियों, विधायकों को सरकारी मकान अलॉट नहीं हुए। यहां तक की डिप्टी स्पीकर हंसराज को भी अभी तक मकान अलॉट नहीं हुआ, जिसकी वजह से इन सबको होटलों में रहना पड़ रहा है।
इसी बीच ख़बर है डिप्टी स्पीकर हंस राज मकान को लेकर सबसे नाराज़ चल रहे है। सुनने में तो यहां तक आया है कि हंस राज ने इस्तीफ़े तक की धमकी भी दे डाली है, जिसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने उनको जल्द मकान अलॉट करने का आश्वाशन दिया है।
लिहाजा, कुछ विधायकों को पुराने मेट्रोपोल में घर अलॉट हुए हैं, लेकिन वहां की स्थिति दयनीय है। इसको लेकर कई विधायक मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष के चक्कर काट रहे है, लेकिन बात नहीं बन पा रही है और न ही उनको मकान मिल पा रहे हैं।