Follow Us:

सरवीण चौधरी के खिलाफ हुआ चौधरी समुदाय, कहा- कभी किसी ने बिरादरी को ठेस नहीं पहुंचाई

मृत्युंजय पुरी |

मंत्री सरवीण चौधरी की जमीन खरीद को लेकर कांगड़ा में आजकल राजनीति गरमाई हुई है। हाल ही में मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कैबिनेट मंत्री पर जमीन की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए थे जिसके बाद मंत्री सरवीण चौधरी ने मनकोटिया के खिलाफ मानहानि के दावे की बात कही थी। लेकिन अब मामला बढ़ने लगा है और बात चौधरी समुदाय तक पहुंच चुकी है।

इसी कड़ी में चौधरी समुदाय ने मंत्री के खिलाफ आवाज उठाई और धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चौधरी समुदाय ने कहा कि मंत्री महोदय पर जो आरोप लगे हैं उन आरोपों से कहीं ना कहीं उनकी बिरादरी हताहत हुई है। इससे पहले भी कई लोग नेता रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी बिरादरी पर ठेस नहीं पहुंचने दी। मंत्री महोदय के ऊपर लगे हुए आरोपों से बिरादरी कटाई नहीं चाहती क्योंकि बिरादरी पर कोई आंच आए ये हमें पंसद नहीं।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि मंत्री सरवीण चौधरी अपने पद से इस्तीफा दें। जो जांच हो रही है उस जांच में कोई आंच नहीं आने दें। जांच निष्पक्ष होनी चाहिए और दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।