बजट सत्र के दौरान सोमवार को हुई कार्यवाही में सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मुद्दा गूंजा। ठियोग से कॉमरेड सिंघा ने शिक्षा मंत्री से सवाल किए कि क्या ये यूनिवर्सिटी 2 परिसरों में चलेगी और अकेडमिक स्टाफ कब रखा जाएगा…??
इसके जवाब में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने साफ किया कि यूनिवर्सिटी के कैंपस धर्मशाला और देहरा दोनों जगह रखे जाएंगे। यूनिवर्सिटी के लिए देहरा में जमीन क्लीयरेंस हो चुकी है, जबकि धर्मशाला कैंपस के लिए अभी वन विभाग की क्लीयरेंस नहीं मिली है। इसी साल सेंट्रल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कर लिया जाएगा, क्योंकि जिन राज्यों को हिमाचल के साथ सेंट्रल यूनिवर्सिटी मिली थी उन्होंने कार्य करना शुरू भी कर दिया है और आज तक यहां यूनिवर्सिटी के मुद्दे राजनीति की भेंट चढ़ते आए हैं।
ग़ौरतलब है कि काफी समय से सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मुद्दा देहरा और धर्मशाला में बनाने को लेकर लटका पड़ा था, लेकिन अब शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया है कि इसपर राजनीति नहीं होगी और दोनों जगह इसके परिसर बनेंगे।