Follow Us:

लेक्चरर भर्ती में बाहरी लोगों को नहीं दी जाएगी प्राथमिकता: शिक्षा मंत्री

डेस्क |

स्कूल के एक कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज कांग्रेस पर बोलने से नहीं चूके। प्रदेश में ख़ाली पड़े शिक्षकों के पदों पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय पर शिक्षक के पदों को नहीं भर गया। शिक्षा विभाग उस वक़्त मुख्यमंत्री के पास रहा लेकिन फ़िर भी शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई। कांग्रेस ने जाते वक़्त रेवड़ियों की तरह स्कूल बांटे हैं, जिसपर मौजूदा सरकार काम कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कमीशन के माध्यम से हो रही बाहरी अध्यापकों की भर्ती को लेकर कहा कि बाहरी व्यक्तियों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बाहरी व्यक्तियों को न्यूनतम दो परीक्षाएं हिमाचल की पास करनी होंगी और नियमों के लिए लोकसेवा आयोग से जल्द बात की जाएगी। बाल स्कूल हमीरपुर की प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारली के छात्र को शिक्षक द्वारा थप्पड़ मारने के मामले पर मंत्री ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी।