कांगड़ा के पालमपुर में लेटर बम लीक होने के मामले में पूर्व मंत्री रविंद्र रवि का नाम सामने आया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि ये लेटर रवि के कहने पर ही वायरल किया गया था। लेकिन बीजेपी नेता इसपर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
धर्मशाला पहुंचे शिक्षा मंत्री ने भी इस सवाल से कन्नी काट ली और शिक्षा विभाग की मीटिंग की बात कह डाली। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आज में कोई भी राजनीतिक बात नहीं करूंगा क्योंकि में शिक्षा विभाग के कुछ कामों में यहां आया है। बीजेपी के ही पूर्व मंत्री के नाम पर भी उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार किया और शिक्षा विभाग के काम का हवाला देने लगे।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा विभाग को इस 3 करोड़ का इजाफा हुआ है। ये इज़ाफा बुक की छपाई में हुआ। विभाग ने बेस्ट क्वॉलिटी पेपर इस्तेमाल कर इसका सस्ते में बंदोबस्त करवाया है। उन्होंने कहा कि नकल करवाते स्कूल या फिर स्कूलों में कोई ख़ामियां पाई गई तो उनकी एफीलिएशन रद्द कर दी जाएगी। विभाग स्तर्कता से काम कर रहा है औऱ जहां भी ढील होगी वहां जरूर कार्रवाई होगी। जहां स्कूलों में कमरे नहीं है वहां जल्द बंदोबस्त किया जा रहा है।