विधानसभा चुनावों के लिए हिमाचल और गुजरात में गिनती शुरू हो चुकी है। हिमाचल के सभी 48 मतगणना केंद्रों में हाई सिक्यूरिटी के बीच 8 बजे से काउंटिग प्रोसेस शुरू हो गई है। मतगणना के बाद हिमाचल के ताज का फैसला तो होना ही है, लेकिन उससे पहले प्रत्याशियों और बड़े नेताओं की सांसे भी झकझोर होने वाली।
लिहाजा, एग्जिट पोल में तो बीजेपी के जीत का दावा किया जा रहा था, लेकिन अब जनता बस कुछ ही घंटों का इंतजार करना होगा और 68 विधानसभा का फैसला हो जाएगा। वहीं, कई क्षेत्रों में जबरदस्त टक्कर के चलते के सियासी दौर बदल सकते हैं।