वन मंत्री राकेश पठानिया के निजी सहायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंत्री पठानिया ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी पुष्टि करते हुए लोगों से अपील भी की। उन्होंने कहा कि 'पिछले 2 दिन में जो भी लोग मेरे कार्यालय में जतिंदर से मिले हैं, वे सभी खुद को होम क्वारंटीन कर लें। अगर कोविड-19 के लक्षण दिखे तो तुरंत अपनी जांच करवाएं।'
साथ ही मंत्री ने खुद को भी क्वारंटीन कर लिया है औऱ स्टाफ के बाकी सदस्यों को भी क्वारंटीन होने के आदेश दिए हैं। वहीं, पांवटा साहिबके डीएसपी और जंगलबेरी के कमांडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सिरमौर पुलिस ने इस बात की सोशल मीडिया पर पुष्टि की है। इसके साथ ही कांगड़ा में कोरोना के 4 नए मामले दर्ज हुए हैं।