हिमाचल में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में वन मंत्री ने बताया कि अब तक आगजनी की घटना में 4 की मौत हो चुकी है, जबकि 1.61 करोड़ की वन संपदा इसमें राख हो चुकी है। आगजनी में कई पशु व जानवर जल गए औऱ 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जो भी आगजनी में मारे गए हैं उन्हें 4 लाख के अलावा एक लाख का अतिरिक्त मुआवजा भी दिया जाएगा।
(आगे ख़बर के लिए नीचे स्क्रॉल करें…)
वन मंत्री ने कहा कि 15 मार्च 2018 को वन विभाग ने फॉरेस्ट फायर मैनुअल तैयार किया और टॉल फ्री नंबर शुरू किया गया है। 90 फ़ीसदी आगजनी के मामले मानव गलती के कारण सामने आ रहे है। आने वाले दिनों में वनों को आग से बचाने के लिए विभाग के कर्मियों के लिए आधुनिक उपकरण दिए जाएंगे। साथ ही पहाड़ की ऊंची चोटियों पर आग बुझाने के लिए एयर फोर्स की मदद ली जाएगी। ताकि हैलीकॉप्टर से आग बुझाई जा सके। वन विभाग चीड़ की पत्तियों को इक्कठा करेगा, ताकि इससे आग न फैले।