रामपुर बुशहर स्थित राजमहल को लेकर वीरभद्र सिंह के खिलाफ दर्ज मामले के केयरटेकर ने वापस ले लिया है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के भतीजे राजेश्वर सिंह के रामपुर राजमहल के केयर टेकर मस्त राम ने रामपुर पुलिस को शिकायत पत्र देकर वीरभद्र सिंह और परिवार के लोगों खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा था।
पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, लेकिन राजकुमार राजेश्वर सिंह के रामपुर स्थित महल के केयर-टेकर मस्त राम और चौकीदार रोशन के बयान ले लिए गए। उन्होंने बयान में बतायाथा कि उन्हें सूचना मिली थी कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के लोगों ने राजेश्वर सिंह के महल के हिस्से पर जबरन आ कर ताले तोड़े और सामान बाहर फेंक दिया।