Follow Us:

आजादी का महत्व और झंडे की कीमत कोई नहीं चुका सकता: धूमल

जसबीर |

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन समीरपुर में किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को हरी झंडी देकर रवाना किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि देश का तिरंगा झंडा हमारे देश की आन बान और शान है, जब किसी के हाथ में तिरंगा पहुंचता है तो देश की आन बान शान उस व्यक्ति विशेष के हाथ में होती है।  अनगिनत शूरवीरों की कुर्बानी के बाद देश को आजादी मिली है, इसलिए आजादी का महत्व और झंडे की कीमत कोई नहीं चुका सकता।

धूमल ने युवा शक्ति को हिंदी फिल्म एक गाना हम लाए हैं तूफान से किश्ती निकाल के, बच्चों मेरे देश को रखना संभाल के, गाते हुए सुनाया और कहा कि इस गाने की महत्वता को समझें इसलिए राष्ट्रीय ध्वज का और जो आजादी मिली है इसका पूरा मान सम्मान करें। आजादी का अमृत महोत्सव का मुख्य उददेश्य देश के नौजवान को आजादी प्राप्त करने में दी गई कुर्बानियों के बारे में जानकारी देने भी है।