जयराम सरकार के किराया बढ़ोतरी के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रोष जाहिर किया है। गांधी जयंती के मौके पर वीरभद्र सिंह ने शिमला में कहा कि सरकार के इस कदम से जनता पर अतिरिक्त बोझ बड़ेगा। पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें आसमान छू रही हैं और सरकार ने ऐसे में जनता को इस फैसले से और आहत किया है। आगामी दिनों में सरकार को इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ेगा।
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पहले कई बद्दतर हो चुकी है। किसी भी सरकार का पहला काम कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना होता है, लेकिन जयराम सरकार इस काम में पूरी तरह फ़ेल साबित हुई है।