Follow Us:

जुमलों और जुमलेबाजों को मुक्त कराने का समय आ गया: वीरभद्र सिंह

पी. चंद |

शिमला से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार में जुटे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। वीरभद्र सिंह ने कहा कि देश को जुमलों ओर जुमलेबाजों से मुक्त करने का समय आ गया है। हमें एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करना है, इसके लिये हमें अपने कोई भी मतभेद भुलाकर पार्टी की मजबूती के लिए पार्टी प्रत्याशी धनीराम शांडिल को फर्स्ट क्लास में जिताना हैं।
   
सुन्नी में वीरभद्र सिंह ने कहा कि टिकट के लिये कई लोग आवेदन करते हैं, पर पार्टी हाई कमान हर पहलू पर विचार करने के बाद किसी एक को टिकट प्रदान करता है। जिसे टिकट मिला हो उस के लिये हमें एकजुटता के साथ काम करना होता है। उन्होंने उन लोगों को भी आगे आने को कहा जो टिकट न मिलने की वजह से घरबैठ गए हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज अपने राजनैतिक महत्वाकांक्षा के लिए सेना को भी अपना हथियार बना लिया है। सेना के पराक्रम को वह अपनी चुनावी जनसभाओं में ऐसे प्रचारित कर रही है कि मानो उनके शासन से पहले किसी ने भी देश की रक्षा नहीं की। शांडिल ने कहा कि वह खुद भी एक सेना के अधिकारी रहे चुके है इसलिए उन्हें सेना के कार्यों का बड़ी नजदीकी से पता है। मोदी सरकार ने लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया है, इसलिये सभी को अपने मत का प्रयोग करते हुए कांग्रेस को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आना होगा।