Follow Us:

GS बाली ने नगरोटा बगवां में दिये 3 हजार मास्क, 2 हजार ग्लबस और सेनेटाइजर

मनोज धीमान |

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच आमो खास जनता की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और जरुरी सेवा में लगे लोगो को जरुरी संसाधन मिल नहीं पा रहे ।  इसी के मद्देनज़र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री जीएस बाली ने नगरोटा बगवां में बीडीओ के जरीये जरुरी सामान मुहैया करवाया है ।

पूर्व मंत्री जीएस बाली के प्रतिनिधी के तौर पर नगरोटा बगवां ब्लाक के प्रधान मान सिंह चौधरी ये जरुरी सामान  बीडीओ ऑफिस के सुपुर्द किया। इस सामान में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 3 हज़ार मास्क, 2 हज़ार गलब्ज़ और 250  सेनेटाइज़र  हैं। प्रधान मान सिंह चौधरी ने खुद इन्हें बीडीओ के हवाले किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि जनता तो ऐहतियात बरत रही है लेकिन दिन रात काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों औऱ जरुरी सेवा में लगे लोगों  का भी ध्यान रख़ना भी जरूरी है। बड़े अस्पतालों में तो डॉक्टरों की सुविधाएं मिल रही हैं लेकिन कहीं छोटे अस्पतालों में सुविधाएं कम है। वायरस कभी बोल कर नहीं आएगा… इसीलिए पूरे प्रबंध करना सभी के लिए फ़ायदेमंद हैं और सभी की जिम्मेदारी है ।