Follow Us:

GS बाली ने बोह हादसे के पीड़ितों का जाना हाल, बच्ची का इलाज खर्च उठाने के साथ-साथ जारी की फौरी राहत

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते शाहपुर के बोह में कुदरती आपदा का शिकार हुए लोगों से पूर्व मंत्री जीएस बाली ने मुलाक़ात की। जीएस बाली शाहपुर के लिए रवाना हुआ जहां उन्होंने अस्पताल में इलाज ले रहे मरीज़ों को कुशलक्षेम जाना और फ़ौरी राहत के तौर पर 5-5 हजार की मदद घायल लोगों के लिए दी। साथ ही जीएस बाली ने उनके इलाके के लिए सीटी स्कैन औऱ एक्सरे का खर्च उठाने की बात भी कही।

आपदा में 5 साल की बच्ची भी गंभीर रूप से घायल है जिसे चंडीगढ़ रेफर किया है। जीएस  बाली ने उस बच्ची का इलाज खर्च उठाने की भी बात कही। आपको बता दें कि बोह में हुए लैंडस्लाइड हादसे में 5 लोगों को जीवित बचा लिया गया था जिन्हें हल्की चोटे आई थीं।  इनका इलाज शाहपुर अस्पताल में चल रहा था जिसमें से एक पुरुष को टांडा अस्पताल रेफर किया गया और एक बच्ची को पीजीआई  में भेजा गया है । इसके साथ ही 5 लोगों की मौत की ख़बर है जबकि कुछ लोग अभी भी लापता हैं।