रोहतांग टनल पर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका हटाने पर जीएस बाली ने सरकार को घेरा। जीएस बाली ने अपने फेसबुक पर लिखा कि 'भाजपा सरकार घटिया मानसिकता के साथ ग़लत परम्परा की शुरुआत कर रही है, जो स्वस्थ लोकतंत्र में कहीं भी स्वीकार्य नहीं हैं । सरकारें आती जाती रहती हैं परंतु विद्वेष की भावना से किए गए काम राजनीति शुचिता को प्रभावित करते हैं ।
रोहतांग टनल देश की धरोहर है । उसके शिलान्यास पट्टिका को ग़ायब कर देना भाजपा की घटिया सोच को प्रदर्शित करता है । तात्कालिक UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत भाजपा की तरफ़ से उस समय के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धुमल का नाम भी पट्टिका पर अंकित था । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जवाब दें वे किस राजनीति की तरफ़ प्रदेश को ले जा रहे हैं ? क्या उन्हें कांग्रेस नेताओं के साथ साथ अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का नाम भी शिलान्यास पट्टिका पर रास नहीं आया जो उसे हटवा दिया गया? संकीर्ण मानसिकता से बाहर आए सरकार और पटिका को पुनः लगवाया जाए। '