मंत्रियों के लिए महंगी गाड़ियों की ख़रीद के बाद जयराम सरकार एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। जयराम सरकार ने एक बार फिर राजभवन के लिए क़रीब 1 करोड़ की मर्सिडीज़ कार ख़रीदी है। हालांकि, कार की सही क़ीमत 86 लाख रुपये हैं, लेकिन कागज़ात के साथ ये कार ऑन रॉड 1 करोड़ तक पड़ जाएगी। इसके लिए सरकार ने बकायदा कैबिनेट बैठक में स्वीकृति भी दी है और इस कार की क़ीमत हिमाचल सरकार अदा करेगी।
वैसे तो राजभवन के लिए इस तरह की व्यवस्थाओं को बंदोबस्त सरकार को ही करना होता है। लेकिन राजभवन के लिए इतनी महंगी कार क्यों…?? एक ओर तो सरकार हिमाचल पर चढ़े 50 हजार करोड़ का रोना रो रही है, ऊपर से इतनी महंगी कारें सरकारी ख़जाने से ख़रीदी जा रही हैं।
ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी सरकार ने अपने मंत्रियों के लिए महंगी एसयूवी कारें और टैब्स इत्यादि ख़रीदे थे। उस समय सोशल मीडिया पर सरकार की काफी फज़ीहत हुई और विपक्ष ने भी इसे मुद्दा बनाया। यहां तक कि सरकार में मंत्रियों तक सफाई भी देनी पड़ी। अब एक बार फिर राजभवन के लिए भी सरकार ने पसंद की कार ख़रीदी है।