प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के दौरे को सफ़ल बनाने में इस तरह जुट गई है मानों की चुनाव सिर पर हों। 2022 में अभी वक़्त बाकी है और ऊपर से प्रधानमंत्री सिर्फ उद्घाटन के लिए आने वाले हैं। लेकिन प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कोविड महामारी, किसानों, बढ़ते कर्ज जैसे कई मुद्दों को सुनना मानो 3 अक्तूबर तक बंद कर दिया है। हाल ही उनके सरकार के मंत्री ने प्रदेश में कोविड मरीज़ों की स्थिति पर सवाल उठाए, लेकिन बजाय उसके सरकार एक उद्घाटन की तैयारियों में मशगूल है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बार लोकार्पण और प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बैठक हुई। बैठक में मीडिया प्लान सहित कई और चीज़ों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने एक बार फ़िर इस आयोजन के सीधे प्रसारण के लिए विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाने के प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, जिला मुख्यालयों सहित विभिन्न प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाने के भी उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए मीडिया केन्द्र स्थापित किया जाए जिसमें इन्टरनेट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।