हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की तीसरी कैबिनेट बैठक धर्मशाला विधानसभा में संपन्न हुई है। बैठक में सरकार ने अहम रूप से बेवरेज निगम को निरस्त करने की मंजूरी दे दी है। अब ठेके पर शराब मालिक अपने दामों के हिसाब से शराब नहीं बेच पाएंगे, जिससे शराब के दामों में कमी आएगी। कैबिनेट में पिछली सरकार के फैसलों को भी रिव्यू किया गया।
इसके अलावा आबकारी नीति को निरस्त कर दिया गया है। ये नीति पूर्व सरकार ने बनाई थी। अब जयराम सरकार नए तरीके से आबकारी पॉलिसी बनाएगी। ये जानकारी जयराम सरकार में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी और कहा कि पुरानी नीति पॉलिसी के अनुसार नहीं थी। याद रहे कि बीजेपी ने अपनी चार्जशीट में भी इसका ज़िक्र किया था।