Follow Us:

2 साल की विधायक निधि कोरोना पर खर्च करेगी सरकार, विधायकों का 30% वेतन कटेगा

पी. चंद |

केंद्र सरकार के बाद हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने भी अपनी विधायक निधि का पैसा कोरोना महामारी पर खर्च करने का फैसला लिया है। ऑनलाइन हुए कैबिनेट बैठक में सरकार ने निर्णय लिया है कि 2 साल तक विधायक निधि जनता की सेवा में नहीं लगेगी। इसका सारा पैसा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी कुल राशि 1 करोड़ 75 लाख रहेगी।

इसके साथ ही विधायकों के वेतन में भी 30 प्रतिशत की कटौती की गई है। इसमें चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की सैलरी में भी कटोती होगी जो 1 साल के लिए होगी। केंद्र सरकार ने भी पिछले कल सोमवार को कैबिनेट में सांसद निधि स्थगित कर दी थी और सांसदों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती की थी। इसके साथ ही राष्ट्रपति, राज्यपाल वगैराह की भी सैलरी में कटोती होगी। इस तर्ज पर जयराम सरकार ने केंद्र का अध्यादेश प्रदेश में भी लागू करने का फैसला लिया है।