जयराम सरकार की कैबिनेट क़रीब 3 घंटे बाद ख़त्म हो चुकी है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अहम रूप से मंडी में मेडिकल यूनिवर्सिटी ख़ोलने का निर्णय लिया गया, जबकि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पर भी चर्चा हुई। साथ ही कैबिनेट में शिमला जल संकट पर चर्चा हुई और सरकार ने वर्ल्ड बैंक पोषित योजना स्वीकृत की है, जिसके तहत कौल डैम से पानी लाया जाएगा।
कैबिनेट बैठक के फैसले…
- डॉक्टरों को स्टाई पैंड 10 हजार से बढ़कर हुआ 15 हजार
- नर्सों की डाइट 180 से बढ़कर 500 रूपये महीना हुई
- थुनाग में खुलेगा अग्निशमन केंद्र
- मनरेगा की दिहाड़ी 120 दिन करने पर मंजूरी
- कांगड़ा के रक्कड में खुलेगा बी. फार्मेसी कॉलेज, साथ ही पोस्टें भी भरी जाएंगी
- कांगड़ा के नगनपट में खुलेगा प्राइमरी हेल्थ सेंटर
- कृषि प्रसार अधिकारियों के 75 पद और कनिस्ट सहायकों के 40 पद भरने को कहा