जयराम सरकार आने वाली 26 अप्रैल को कैबिनेट बैठक करने जा रही है। ये बैठक शिमला में होगी और सरकार इस बैठक में कई अहम फैसले ले सकती है। प्रदेश के बेरोजगार युवा भी इस बैठक में नौकरियों और भर्ती बहाली की उम्मीदें लगाए बैठें हैं।
बैठक में ऊर्जा पॉलिसी को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है और कई विभागों के ख़ाली पदों को भरने का भी सरकार निर्णय ले सकती है। साथ ही पिछली कैबिनेट के दौरान हुई धूमल के HPCA के मुकद्दमों को वापस लेने पर सरकार हरी झंडी दे सकती है। इसके अलावा सभी हादसों की रोकथाम के लिए सरकार कोई नीति ला सकती है। याद रहे कि 16 अप्रैल को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने अहम रूप से टीचरों का मानदेय, शिमला में जल निगम जैसे फैसले लिये थे।