ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए निवेशकों के साथ-साथ गेस्ट्स का पहुंचना भी लगातार जारी है। क़रीब 10 बजे राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के साथ यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने HPCA के क्रिकेट स्टेडियम का भी दौरा किया और कुछ समय यहां बिताया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने न केवल क्रिकेट स्टेडियम की प्रशंसा की बल्कि इसे अनुराग ठाकुर के जीवन की एक बड़ी उपलब्धि भी बताया। इसी बीच बताया जा रहा है कि धर्मशाला का मौसम लगातार ख़राब हो रहा है और सेना के जवान टेंट पकड़े हुए दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि तेज हवा से पंडाल उड़ने लगा था जिसके चलते उसे काफी देर जवानों ने पकड़े रखा।
वहीं लोगों में मीट को लेकर ख़ासी नाराजगी देखने को मिल रही है। क्योंकि सिक्यूरिटी वाले उन्हें वहां से हटने को कह रहे हैं जबकि लोगों को कहना है कि अगर ऐसा ही करना था तो उन्हें यहां क्यों बुलाया..?? याद रहे कि ये बाद पहले ही साफ कर दी गई थी कि जिसके पास प्रमाण बनाकर दिए गए हैं वही अंदर जा सकता है।