पंजाब राज्य की तर्ज पर हिमाचल सरकार भी अब स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार आगामी 27 जनवरी को स्कूल खोल सकती है। इस संबंध में शुक्रवार यानी आज कैबिनेट बैठक में भी कोई फैसला लिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग इस बाबत प्रस्ताव लेकर कैबिनेट में जाएगा।
दैनिक अख़बार की माने तो प्रस्ताव के तहत प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा की नियमित पढ़ाई शुरू करने की योजना है। बैठक में गैर बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं पर भी फैसला होने के आसार हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 21 जनवरी तक पंचायती राज चुनाव में शिक्षक व्यस्त हैं। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद स्कूलों में सैनिटाइजेशन प्रक्रिया होगी। 27 जनवरी से स्कूलों को नियमित पढ़ाई के लिए खोला जा सकता है।