Follow Us:

शिक्षा मंत्री का सुक्खू को ऑफर, कहा- कांग्रेस छोड़ो, BJP में करते हैं विचार

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश चीफ सुखविंदर सिंह सुक्खू को ऑफर दिया है। मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने जिस तरह हमीरपुर में सुक्खू को गंद और मक्कर झंडू बोल कर अपमानित कर रहे हैं, इस तरह उनका पार्टी में रहने का कोई औचित्य नहीं। अग़र सुक्खू में थोड़ा सा आत्मसम्मान बचा है तो वे कांग्रेस छोड़कर बाहर आ जाएं। अग़र वे पार्टी छोड़कर आते हैं तो बीजेपी उनका पार्टी में स्वागत करने पर विचार कर सकती है।

साथ ही शिक्षा मंत्री कांग्रेस पर वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी के आरोप लगाए। भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं को हाशिये में धकेलने का काम कर रही है। वीरभद्र सिंह सुखराम को आया राम और गया राम कह रहे हैं औऱ जनसभा में सुखराम-आश्रय शर्मा रोने का नाटक कर रहे हैं। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री केवल मात्र अखबारी नेता बनकर रह गए है क्योंकि कहीं पर उनकी कोई बात सुनी नहीं जा रही है। आनंद शर्मा नए नेता के रूप में उभरे जा रहे हैं जिनका प्रदेश में कोई खास अस्तित्व नहीं है।