हिमाचल प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस पार्टी पर कड़ा प्रहार किया है। बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से शुरू की गई स्वास्थ्य मोबाइल सेवा पर राजनीति करना कांग्रेस को शोभा नहीं देता। जनता की सुविधा के लिए सांसद ने पूरे क्षेत्र में मोबाइल स्वास्थ्य सेवा को आरंभ की, जो कि हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरे देश की अनूठी सेवा है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेता इस सेवा को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं।
कंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग समझ ले इस प्रकार की ओच्छी राजनीति का उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला है। ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस के प्रत्याशी रामलाल ठाकुर हमीरपुर क्षेत्र में हुए विकास सेवा के कार्यों को हजम नहीं कर पा रहे हैं। खुद रामलाल ठाकुर ने अपना रिपोर्ट कार्ड तो जनता को दिखाया नहीं और बीजेपी प्रत्याशी का बेहतरीन रिपोर्ट कार्ड देखकर उनकी नींदें उड़ रही हैं।