सरकार ने कोविड-19 को लेकर एक बार फ़िर से नियम बदल दिए हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोविड को लेकर हुई समीक्षा बैठक में अब कई निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, शिमला और कुल्लू में अब नाईट कर्फ्यू रात 8 बजे के बजाए 9 बजे से सुबह छः बजे तक रहेगा। यानी कि कर्फ्यू में अब एक घण्टे ज़्यादा छूट रहेगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि दफ्तरों में कर्मचारियों के लिए अब 6 के बजाए 5 डे वीक होगा। हर शनिवार "वर्क फ्रोम होम" होगा बाक़ी दिनों में अब पूरे स्टॉफ के साथ काम होगा, जो पहले 50-50 के तहत था। अब सदियों सहित अन्य समारोहों में 50 लोगों से ज़्यादा की भीड़ नहीं जुट पाएगी। अब इनडोर और आउटडोर दोनों ही तरह के समारोहों में सिर्फ़ 50 लोगों को ही एकत्रित होने की इजाज़त होगी। इससे पहले इनडोर में 100 और आउटडोर में 200 लोगों के शामिल होने की छूट थी।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है। अभी तक प्रदेश में कारोना का आंकड़ा 38 हज़ार को पार कर गया है जबकि 600 से ज़्यादा लोगों को मौत हो चुकी है। अकेले नवंबर माह में ही 300 से ज़्यादा मौतें हो चुकी है।