हिमाचल प्रदेश नवनियुक्त सरकार की तीसरी कैबिनेट बैठक दोपहर करीब 3 बजे शुरू होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बैठक धर्मशाला के मिनी सचिवालय में होने जा रही है। बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं, जबकि पिछली सरकार के 6 महीने में लिए गए फैसलों पर भी रिव्यू किया जा सकता है।
(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
इससे पहले सरकार दो कैबिनेट बैठके कर चुकी हैं, जिसमें मुख्य रूप से वृद्ध पेंशन की आयु कम की गई थी और कर्मचारियों को डीए का तोहफा दिया गया था। इसके अलावा कई विभागों में 6 महीने की नियुक्तियों को रद्द की गई थी औऱ पटवारियों तथा कानूनगों पर भी सरकार ने घोषणा की थी।