Follow Us:

हमीरपुर: 658 पात्र परिवारों को बांटे निशुल्क गैस कनेक्शन, मंत्री ने की PM की तारिफ़

जसबीर |

महिलाओं को चूल्हे के धुंए से निजात दिलाने तथा ईंधन के लिए पेड़ों की कटाई से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना कार्यान्वित की है। इसके तहत राज्य के हर उस परिवार को घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है, जो आज भी आर्थिक स्थिति के कारण इस सुविधा से वंचित हैं। यह बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने आज बड़सर  में कही। 

आज आवंटित इस पैकेज में भरे हुए सिलेंडर के अलावा गैस चूल्हा, रेगुलेटर, सुरक्षा पाइप इत्यादि सामान शामिल है। इस अवसर पर मंत्री ने उपस्थित लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" भी सुना। राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देशभर के पात्र लाभार्थियों को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस योजना से छूटे परिवारों को लाभ प्रदान करने के लिए गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की है। पूरे प्रदेश सहित हमीरपुर जिला में भी इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है। 

हमीरपुर जिला में अभी तक गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 21,232 पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं, इनमें वर्ष 2020 के उपरांत नये बने 658 परिवार भी शामिल हैं जिन्हें आज गैस कनेक्शन आवंटित किए गए।