जयराम सरकार के दूसरे साल के जश्न पर हो रहे कार्यक्रम को लेकर हमीरपुर में विशेष सुविधा की गई। यहां जिला बीजेपी ने हमीरपुर के गांधी चौक पर एक LED लगवाई जिसमें शिमला का सीधा प्रसारण दिखाया जा रहा था। अफ़सोस ये रहा है कि जश्न का कार्यक्रम चलता रहा, नेता भाषणबाजी करते रहे… लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे देखने के लिए नहीं बैठे।
ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक, इक्का-दुक्का लोगों ने कार्यक्रम चलते फ़िरते देखा और कोई विशेष कार्यकर्ता यहां मौजूद नहीं हुए। वहीं, कांग्रेस नेता नरेश ठाकुर ने कहा कि 2 साल में सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसका सरकार ने दावा किया। हमीरपुर में एक भी व्यक्ति बीजेपी नेताओं को सुनना पसंद नहीं कर रहा। यही कारण है कि यहां कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। जनता समझ चुकी है कि ये कोरे भाषण है और सरकार 2 साल में पिछड़ गई है।
वहीं, शिमला में रैली के बाद बीजेपी की स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती नज़र आई। यहां पुलिस ने चैकिंग के दौरान जो बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू जब्त किये थे वे सब खुलेआम फेंके गए हैं। पुलिस ने इसके लिए स्पेशल चेकिंग तो लगा ली लेकिन इसे डंप नहीं किया।