Follow Us:

निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें अधिकारी, सुधार के लिए दें सुझाव: सांसद

समाचार फर्स्ट |

हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को जिला विकास समन्वयक एवं सतर्कता कमेटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सांसद ने अधिकारियों को दिशा निर्देश किये कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं आरंभ की हैं। इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए विस्तार से प्रचार प्रसार किया जाए और निर्धारित सुविधाएं लोगों तक पहुंचाई जाएं।

सांसद ने कहा कि मनरेगा के तहत सभी पंचायतों में एक थीम प्रोजेक्ट का प्लान तैयार किया जाए, ताकि मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास को नई दिशा मिल सके। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना गरीब लोगों के साथ जुड़ी हुई है और इस योजना के बारे में पंचायत स्तर तक जानकारी आवश्य पहुंचाई जाए। योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सुधार बारे किसी भी तरह का सुझाव हो तो आवश्य दें, ताकि लोग योजनाओं का बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित कर सकें।