Follow Us:

छापेमारी के बाद एंबुलेंस में मिलने लगी सुविधाएं, कंपनी को नोटिस जारी

समाचार फर्स्ट |

राह चलती 108 एबुंलेंस पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा छापेमारी के बाद अब एबुंलेंस में सुधार होने लगा है। एंबुलेंस को अब आवश्यक उपकरणों और दवाइयों इत्यादि से लैस कर दिया गया है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमान ने अधिकारियों को समय-समय पर इन वाहनों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री ने कहा कि राह चलती 108 एंबुलेंस में कई खामियां पाई गई थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए संचालन कंपनी जीवीके-ईएमआरआई को 'कारण बताओ नोटिस' जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन सेवा वाहनों में सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि मरीज़ों को अच्छी सुविधा मिले।