डेस्क। हिमाचल प्रदेश में सवर्ण समाज के लोग जयराम सरकार से खासे नाराज चल रहे हैं। इसी कड़ी में सवर्ण समाज के लोगों ने जयराम सरकार में मंत्री डॉ. राजीव सैजल के खिलाफ नारे लगाए हैं। शिमला के कसौली में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ लोगों ने गो-बैक के नारे लगाए। संगठन के कार्यकर्ताओं के चामियां में एकत्र होने की सूचना मिलने के बाद कसौली पुलिस के जवान भी मंत्री के साथ मौके पर मौजूद रहे।
कसौली में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के खिलाफ सवर्ण समाज की नारेबाजी। गो बैक के नारे लगाए#Swaransamaj #HimachalhealthMinister #Rajivsaizal pic.twitter.com/23IlVIkz8V
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) April 17, 2022
आखिर में पुलिस के जवानों ने नारेबाजी कर रहे क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं को हटाकर मंत्री को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। मीडिया रिपोर्ट में ख़बर है कि बीते दो दिन पहले ही पट्टाघाट में आयोजित मेले में भी सवर्ण समाज के लोगों ने डॉ. सैजल के खिलाफ नारेबाजी की थी। सवर्ण समाज के लोग खासकर उस बात पर आहत हैं जिसमें उनके खिलाफ मामले दर्ज हुए थे और गिरफ्तारी हुई थी।