अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा-2019(IAS) परीक्षा में 87वां रैंक हासिल करने वाली 22 वर्षीय मुस्कान जिंदल ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाक़ात की। जयराम ठाकुर ने पहले ही प्रयास में ये परीक्षा उर्तीण करने पर मुस्कान जिंदल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मुस्कान जिंदल के उज्जवल और सफल भविष्य की कामना की।
अपनी सफलता के कारण को सांझा करते हुए मुस्कान जिंदल ने कहा कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग 7 से 8 घंटे अध्ययन किया। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजीव सैजल ने भी मुस्कान को बधाई दी। मुस्कान हिमाचल के बद्दी इलाके से संबंध रखती हैं।