ऊना और हरोली में खनन की शिकायत के बाद उद्योग मंत्री ने स्वां नदी का निरीक्षण किया। इस दौरान कोई भी अवैध खनन करता नहीं मिला लेकिन कुछ स्थानों पर अनियमितताएं पाई गईं। कहा तो ये भी जा रहा है कि खनन करने वालों को पहले ही इत्तला कर दिया गया था लेकिन इस बात की किसी ने पुष्टि नहीं की।
वहीं, इस पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए और अवैध खनने के खिलाफ सख़्ती से निपटने को कहा। खनन करने वालों को पैनी नज़र रखी जाएगी और जो भी अवैध खनन करता पकड़ा गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।