Follow Us:

जनता को कोरोना से बचाने में जीतोड़ मेहनत कर रही जयराम सरकार: उद्योग मंत्री

मृत्युंजय पुरी |

हाल ही में कोरोना की बीमारी से उभर कर आये उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट से हिमाचल की जनता को बचाने के लिए जयराम सरकार जीतोड़ मेहनत कर रही है। जयराम सरकार की ओर से सही समय पर लिए गए सही निर्णयों की वजह से ही हिमाचल में स्थिति विकराल नहीं हुई। दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब सरीखे अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल में कोरोना मरीजों का अच्छा इलाज हो रहा है। जयराम सरकार ने हिमाचल में ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की कमी नहीं आने दी।

मंत्री ने कहा कि किसी भी मरीज की ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की कमी से मौत नहीं हुई है। बल्कि जयराम सरकार ने अस्पतालों में कोरोना मरीजों का जन्मदिन केक काटकर मनाए। सूबे में कोरोना मरीजों के लिए 3670 बिस्तर उपलब्ध हैं। राज्य में 244 आईसीयू बेड हैं और 1804 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर हैं। इनमें से करीब 400 बिस्तर खाली हैं। मोदी सरकार ने प्रदेश को 75 हजार पीपीई किट्स और 75000 एन-95 मास्क भेजे हैं।

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के बीच जयराम सरकार की लड़ाई तीन तरह की है। इसमें मरीजों को बेहतर सेवाएं मुहैया करवाना, बेरोजगार हो रहे युवाओं को रोजगार देना और लोगों के व्यवसाय पर पड़ रही मार सरकार के लिये चिंता का विषय हैं। सरकार इन पर काम कर रही है। उन्होंने जनता से अपील है कि वह पुलिस, डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी और पत्रकारों का मनोबल बढ़ाये, जो ऐसे समय में निडरता व लग्न के साथ समाज की सेवा में लगे हैं।

सरकार ने ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिये प्रदेश में उद्योग के उपयोग में आने वाली तरल ऑक्सीजन को पहले ही बैन कर दिया है। उद्योगों को निर्देश जारी किये गये हैं कि वह ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाए। ऑक्सीजन के सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग पर सरकार ने सख्ती बरती है। वह अभी हाल में ही कोरोना बीमारी से उभर कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बिक्रम ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे सभी फ्रंटलाईन कर्मियों का धन्यवाद किया है, जिनके प्रयासों से वह इस जंग को जीतने में सफल हुए हैं।