Follow Us:

बुजुर्गों से राय लेकर प्रदेश में शुरू होगी स्नो हार्वेस्टिंग: IPH मंत्री

पी. चंद |

देश को शुद्ध जलवायु देने वाले हिमालय क्षेत्र को बचाने के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग की तर्ज पर स्नो हार्वेस्टिंग योजना पर माथापच्ची हो रही है। जलवायु परिवर्तन के चलते घटते जा रहे ग्लेशियर को बचाने के लिए स्नो हार्वेस्टिंग पर काम किया जा रहा है। पहाड़ी चोटियों पर बर्फ बिछी रहे और ये बर्फ खिसकने से हिमस्खलन के रूप में व्यर्थ न जाए, इस पर काम चल रहा है। इससे जमीन पर कम हो रहे पानी के स्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसी कड़ी में हिमाचल सरकार जलशक्ति अभियान को जनशक्ति अभियान बनाने जा रही है।

ये बात आईपीएच मंत्री महेंद्र ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में कई नए प्रयोग किए जा रहे है। स्नो हार्वेस्टिंग इसमें अहम है। सिंचाई और जनस्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए कसरत शुरू कर दी है। हिमाचल की ऊपरी इलाकों में स्नो हार्वेस्टिंग पहले भी होती रही है जिसको स्थानीय लोग अपने स्तर पर करते रहे है। ऐसे बुजुर्गों से सम्पर्क साधा जा रहा है जिनसे राय लेकर हिमाचल में स्नो हार्वेस्टिंग पर काम किया जाएगा। दुनिया भर में ये अपनी तरह का पहला प्रयास होगा।