बीजेपी हिमाचल ऑब्जर्वर रविवार करीब 1 बजे शिमला पहुंच चुके हैं। पीटरहॉफ में बैठक शुरू हो गई है और सभी विधायकों से राय ली जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने जयराम ठाकुर के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी है। लेकिन, अभी औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
पिछले एक सप्ताह से चल रही माथापच्ची अब खत्म हो जाएगी और पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के बाद इसका ऐलान हो सकता है। लहालांकि, इस दौड़ में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का नाम भी सबसे आगे चल रहा था, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी ने फाइनल मुहर जयराम ठाकुर पर लगाई है। वहीं, नड्डा भी दिल्ली से शिमला पहुंच चुके हैं और उनका शिमला आना भी अहम माना जा रहा है।