Follow Us:

कैलेंडर बांटने पर फंसे पवन काज़ल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

डेस्क |

कांगड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काज़ल को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। कैंलेडर को चुनावी जनसभाओं में वितरित कर आचार संहिता उल्लंघन का हवाला देते हुए आयोग ने नोटिस जारी किया है। आगामी कुछ दिनों के अंदर कांग्रेस प्रत्याशी को इसका जवाब देना होगा।

याद रहे कि पवन काजल की तस्वीर वाला एक कैलेंडर चुनावी जनसभाओं में उनके द्वारा वितरित किया जा रहा है, जिसपर बीजेपी नेताओं ने भी कंपलेट की बात कही थी। पवन काजल के खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 127A के तहत सक्षम न्यायालय में मामला दर्ज करवाया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रकाशित कैलेंडर के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है, जिसके चलते आयोग ने इस संबंध में संबंधित वीडियो और अन्य साक्ष्य एकत्रित करने के उपरांत उनके खिलाफ प्रकरण न्यायालय में मामला दर्ज करवाया है।