Follow Us:

पवन काजल का शांता पर तंज- गुरू ने चेले को मैदान में उतारा, नहीं मिलेगी सफ़लता

मनोज धीमान |

हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा संसदीय सीट से चुनाव प्रचार में जुटे कांग्रेस प्रत्याशी पवन काज़ल ने नूरपुर के वृज राज स्वामी मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान मीडिया से बातचीत काजल ने कहा कि इस बार का चुनाव आम आदमी और हाई प्रोफाइल मंत्री के बीच है। जनता को तय करना है कि उनको ज़मीन से जुड़ा व्यक्ति अपना प्रतिनिधि चाहिए या फिर बड़े-बड़े होटलों वाले नेता।

पवन काजल ने कहा कि उनका जीवन ट्रैक्टर चलाने से शुरू हुआ और उनको पता है कि आम आदमी की क्या जरूरत है। विधानसभा कांगड़ा में उनको मिस्ड कॉल वाले विधायक के रूप में जाना जाता है और यदि वह लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो मिस्ड कॉल वाला सांसद बन कर दिखाएंगे। सांसद और जनता के बीच न कोई पीए होगा न कोई ओएसडी। जनता की मिस्ड कॉल से ही उनको सम्पर्क कर जनता के बीच जाकर समस्याएं हल करेंगे।

पवन काजल ने भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता जानती है कि किस नेता को ज्यादा गुस्सा आता है। किस नेता के जनमंच कार्यक्रम झंडमंट में तबदील हो जाते है। नेता जब अपने आपको भगवान समझ ले तो जनता उनको सबक सिखाती है। केंद्र और प्रदेश में चाहे सरकार बीजेपी की है लेकिन आम आदमी बीजेपी के जुमले बाजी से दुखी है।

पवन काजल ने कहा कि कांगड़ा-चंबा से शांता कुमार लोकसभा में भी सांसद रहे तथा राज्यसभा में भी। वह जनता से पूछना चाहते है कि सांसद पिछले 5 सालों में कितनी बार विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच आए। कांगड़ा-चंबा में रोजगार और विकास के लिए क्या किया? पवन काजल ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब शांता कुमार ने अपने चेले किशन कपूर को लोकसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है और जनता के बीच पहुंच कर प्रचार कर हैं। लेकिन इस बार जनता हकीकत जान चुकी है।