कांगड़ा के चलो गांव की ओर जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व विधायक चौधरी सुरेन्द्र काकू ने शिरकत की। गांव सलोल पंचायत में नवनिर्वाचित प्रधान पवना देवी ,उप प्रधान कल्पना भण्डारी, वार्ड पंच, समाजसेवी राम सिंह और गणमान्य महिलाओं, बुजुर्गो, युवाओं समस्त गांव सलोल वासियों से प्रधान की जीत के कार्यक्रम बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और गांव वासियों को सरकार से हर संभव मदद करवाने का आश्वासन भी दिया।
पूर्व विधायक चौधरी सुरेन्द्र काकू ने प्रधान और उप प्रधान को शाल व टोपी देकर समानित किया और कहा की सलोल गांव में 12 साल से सिंचाई योजना बंद पड़ी हुई थी। लगभग 50 लाख रुपए की लागत से तैयार करके जनता को सौंपी जाएगी, यह पैसा जय राम ठाकुर सरकार से उपलब्ध करवाया गया है। यह योजना जल्द चला कर जनता को उपलब्ध करवाई जायेगी पंचायत विकास के मनरेगा और 15 वित्त योग का पैसा सीधा पंचायतों के खातों में दिया जा रहा है। किसानों के खातों में सीधा पैसा दिया जा रहा है। मनरेगा महिलाओं के खातों में सीधा पैसा दिया जा रहा है। बुढ़ापा ,विधवा ,अपंगो की पेंशन सीधा खातों में डाली जा रही है।