Follow Us:

सांसद के घर मरा मिला कबूतर, बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मौके पर पहुंची टीम

मृत्युंजय पुरी |

बर्ड फ्लू के मामले लगातार जिला कांगड़ा में बढ़ रहे हैं। ऐसे में लगातार प्रशासन पोंग डैम के एरिया को सील किये हुए है। लगातार विदेशी पक्षियों के मरने के मामले बढ़ रहे हैं। कल फतेहपुर में 15 कौओं के मरने की सूचना भी मिली थी  लेकिन आज धर्मशाला में कांगड़ा चंबा सांसद किशन कपूर के घर में एक कबूतर मरा हुआ पाया गया। इसके चलते सांसद ने इसकी सूचना पशुपालन विभाग को दी और विभाग की टीम मोके पर पहुंची। पूरे प्रोटोकॉल के साथ  पक्षी को दफनाने के लिए वहां से ले जाया गया ।

सांसद किशन कपूर के पुत्र शाश्वत कपूर ने बताया कि उन्होंने सुबह कबूतर को उनके प्रांगण में मरा हुआ देखा। रोजाना हम खबरें देख रहे हैं कि बर्ड फ्लू के चलते पक्षी मर रहे हैंय़ ऐसे में विभाग को जानकारी दी गई और विभाग की टीम  मौके पर आके पक्षी को ले गई है और अब उसके सैम्पल लिए जाएंगे।