कांग्रेस में जाते ही सुरेश चंदेल का BJP पर वॉर, CM के बयान का दिया करारा जवाब

<p>सुरेश चंदेल लंबी राजनीतिक उठापटक के बाद आखिरकार कांग्रेस में शामिल हो ही गए और आज इसकी औपचारिक घोषणा भी हो गई। अब सुरेश चंदेल और उनके बेटे देवेश चंदेल कांग्रेस पार्टी के लिए काम करेंगे। इस दौरान सुरेश चंदेल ने समाचार फर्स्ट के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने बीजेपी को खुलेआम चुनौति दे डाली।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>सवाल- BJP छोड़ने पर किसे दोषी मानते हैं…??</strong></span></p>

<p>जवाब में सुरेश चंदेल ने कहा कि पार्टी अपने स्तर पर कभी दोषी नहीं होती, लेकिन जो लोग पार्टी को चलाने वाले होते हैं वे किस तरह से काम कर रहे हैं इस पर सारी बातें निर्भर करती हैं। इसलिए पार्टी का दोष नहीं है। हमने अनुशाशन वाली पार्टी बनाई थी लेकिन कुछ लोग जो पार्टी के मालिक बन कर बैठ जाते हैं उनका दोष जरूर हैं। उसी उपेक्षा के चलते आज मुझे बीजेपी कको छोड़कर कांग्रेसमें जाना पड़ा।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>सवाल- धूमल के साथ उनके अच्छे संबंध माने जाते हैं?</strong></span></p>

<p>जवाब में उन्होंने कहा कि निजी संबंध अलग बात होती है और राजनीतिक संबंध अलग बात होती है। उनके परिवार के साथ जो मेरे निजी संबंध हैं और वह हमेशा के लिए ही रहेंगे, लेकिन राजनीति तो हम सबकी अपनी-अपनी हैं। हमने अपने भविष्य के लिए निर्णय खुद करने होते हैं इसलिए इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे उनके साथ निजी संबंध कैसे हैं।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>सवाल- उन्हें रोकने के प्रयास किस तरह से हुए?</strong></span></p>

<p>जवाब में चंदेल ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हस्तक्षेप किया, लेकिन संवाद और संभाल दोनों ही चीजों की कमी बीजेपी में देखी गई। ना तो संवाद ढंग से हुए, ना ही चीजों को सुधारने का प्रयास किया गया और यही कारण रहा कि मुझे अंत में निर्णय करना पड़ा कि मुझे बीजेपी छोड़नी है।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>सवाल- कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया, फिर भी बीजेपी छोड़ी?</strong></span></p>

<p>जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बेशक मुझे टिकट नहीं दिया है और न ही मेरी कोई शिष्य जॉइनिंग कांग्रेस पार्टी में हुई है। मैं जैसे बीजेपी में एक सिपाही के रूप में काम कर रहा था, कांग्रेस में भी उसी तरह काम करूंगा और पार्टी को सशक्त करने के लिए हर वक्त प्रयास करूंगा। इसके साथ ही यह संदेश भी देना चाहता हूं कि मैं सिर्फ टिकट के लिए ही कांग्रेस में नहीं गया।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>सवाल- मुख्यमंत्री कहते हैं कि कोई फर्क किसी के जाने से नहीं?</strong></span></p>

<p>जवाब में चंदेल ने कहा कि ये उनका जवाब है और इसका उन्हें जब लोकसभा चुनावों के नतीजे आएंगे तभी जवाब खुद मिल जाएगा। बीजेपी सरकार की नाकामी है इतने जो वायदे कुछ लोगों के साथ चुनावों के दौरान किए थे कि आप रुको पार्टी के लिए काम करो और आपको पूरा मान सम्मान दिया जाएगा उन सभी बातों को उन्होंने पूरा नहीं किया। आने वाले कुछ दिनों में आप यह मानकर चलो कि एक बड़ा पलायन जल्दी ही बीजेपी से कांग्रेस में हो सकता है। जब कार्यकर्ता पर पार्टी छोड़कर जाएंगे, तब देखना ये है कि क्या मुख्यमंत्री यही कहेंगे कि फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस से टिकट नहीं मिला पर बोले कि कोई दुख भी नहीं है ,हम काम करने वाले लोग हैं और काम करते रहेंगे।</p>

Samachar First

Recent Posts

28 सितंबर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन, फैसला न आने पर जेल भरो आंदोलन

  Shimla: संजौली अवैध मस्जिद विवाद शांत नहीं हुआ है। 28 सितंबर को देवभूमि संघर्ष…

30 mins ago

कंगना का कांग्रेस पर करारा वार: कांग्रेस को बच्चे पालने का शौक, पप्पू और बहन की हरकतें बचकानी

  Mandi: मंडी के गोहर में एक कार्यक्रम में सांसद कंगना ने कांग्रेस के शीर्ष…

1 hour ago

पीएम मोदी कर रहे बदनाम, हिमाचलआर्थिक तंगी से नहीं जूझ रहा: डिप्टी सीएम

  Sirmour: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश…

2 hours ago

स्वच्छ रहेगा घर, नगर व पंचायत तभी तो स्वस्थ रहेगा इंसान: उषा बिरला

  Hamirpur: ग्राम पंचायत दडूही में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा…

2 hours ago

शहीदों को नमन, शहीद स्मारक पर दी गई श्रद्धांजलि

  Mandi: भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी द्वारा सोमवार को मंडी के शहीद स्मारक में 1965…

3 hours ago

आरक्षण पर कुठाराघात, केंद्र सरकार पर प्रेम कौशल का निशाना

  Hamirpur: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि दलित वर्ग…

3 hours ago