सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की भलाई के लिए कृषि बिल पारित किया। यह किसान हितैषी बिल विपक्षी दलों को रास नहीं आ रहा है और वह किसानों को भ्रम जाल में डालकर इसका विरोध करवा रहे हैं। देश का 90 फीसदी किसान नए कृषि बिल के समर्थन में है। इस बिल से जहां किसानों को बिचौलियों और दलालों से निजात मिलेगी वहीं अपनी फसल को खुले बाजार में भी बेच सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि देश के गरीब किसान जो कभी आत्महत्या करने के लिए मजबूर होते थे अब उनके खाते में हर वर्ष जो 6000 रूपए जमा हो रहे हैं उससे उन्हें राहत मिली है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्र सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में अमलीजामा पहना रही है जिससे प्रदेश का किसान, बागवान और तमाम वर्ग तरक्की के पथ पर अग्रसर है । 25 दिसंबर को केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत देश के 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18 हजार को रुपए जमा करेगी ।