Follow Us:

हिमाचल में हो सकते हैं टेबल टेनिस के टूर्नामेंट, अनुराग से की मांग

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर से सांसद और मोदी सरकार में राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर का खेलों के प्रति हमेशा लगाव रहा है। ऐसे में अब उनके मंत्री बनते ही इंडियन टेबल टेनिस फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम वर्मा ने उनसे मुलाक़ात की है। उन्होंने मांग की है कि जिसे तरह खेल महाकुंभ करवाया गया है उसी तरह टेबल टेनिस के टूर्नामेंट भी होने चाहिए और एक एकैडमी भी खोली जानी चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को सुविधाएं मिल सकें।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि अनुराग ठाकुर की खेलों को लेकर रूची तो है जो वो हमीरपुर में खेल महाकुम्भ जैसे कार्यक्रम करवाकर युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास करते हैं। साथ ही उन्होंने नई प्रतिभाओं को भी खेल जगत में स्थान दिलवाया है। इस पर अनुराग ठाकुर ने उनकी बात ग़ौर करने की बात कही है।