Follow Us:

हिमाचल में खुलेगी मेडिकल यूनिवर्सिटी, CM की मांग पर नड्डा ने कहा ‘येस’

पी. चंद |

शिमला में सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के सामने में हिमाचल मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने की मांग रखी। इस पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने आश्वासन दिया कि जरूर बनाई जाएगी। इस पर डिटेल में विचार किया जाएगा और संभव हुआ तो जल्द इसका काम शुरू कर दिया जाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पास 6 मेडिकल कॉलेज हैं और अब मेडिकल यूनिवर्सिटी बहुत जल्द शुरू की जाएगी। हिमाचल के लिए यह खुशी की बात है कि इस साल के बजट में प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य पर अधिक फोकस किया। प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य के मानकों में बेहतरीन काम कर रहा है।

याद रहे कि सोमवार को शिमला में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा के अंतर्गत UT सहित 6 राज्यों में MoU साइन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्य स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार भी हिस्सा लेने पहुंचे। वहीं, प्रदेश में मेडिकल यूनिवर्सिटी खुलने से प्रदेश में स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर सुविधाओं का जाल बिछ जाएगा और प्रदेश में सस्ते दामों पर इलाज और पढ़ाई छात्रों को बैनेफिट देगी।