जयराम सरकार में पंचायती राज मंत्री ने CAA पर कांग्रेस विधायक को जवाब दिया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस विधायक का अपना कोई विचार नहीं होता है और अपने लिए पीआर रखे हैं। उन्हीं से पूछकर रोज नए बयान लगाए जाते हैं औऱ उन्हें चाहिए कि वे अपनी हैसियत के हिसाब से बयानबाजी करें। आज जो CAA का विषय है इस काम को 30 से 40 साल पहले होना चाहिए था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि ये जो अधिनियम बना है, वह वास्तव में हमारे पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगालादेश है, वहां पर अल्पसंख्यकों का उत्पीड़ऩ होता रहा है। कांग्रेस विधायक बताएं कि जब पाकिस्तान बना था तो वहां 12 प्रतिशत हिंदू थे, बंगलादेश में 18 प्रतिशत हिंदू थे, अफगानिस्तान में 3 प्रतिशत हिंदू थे। आज पाकिस्तान में 2 प्रतिशत, अफगानिस्तान में मात्र 2000 हिन्दू और बंगलादेश में केवल 8 प्रतिशत अल्पसंख्यक रह गए हैं। या तो उनका धर्मांतरण हुआ है या उनको मार दिया गया है या जबरन देश से बाहर निकाल दिया गया है। अगर वो हिंदूस्तान में आकर बसते हैं, तो हमारा दायित्व बनता है कि मानवता के नाते उनको नागरिकता दी जाए।
कंवर ने कांग्रेस द्वारा शुरू किए जाने वाले जनजागरण अभियान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अच्छा है कांग्रेस जनजागरण चलाएं क्योंकि कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि भाजपा सरकार ने दो साल में जनता के लिए जो अच्छे काम किए है कांग्रेस उसके लिए जनजागरण में सहयोग करे।